लेखाधिकारी कार्यालय में लिपिक संबद्ध




अमेठी सिटी। वित्त व लेखाधिकारी कार्यालय में नए लिपिक को संबद्ध किया गया है। बीएसए संजय तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वित्त व लेखाधिकारी कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ लेखा लिपिक मनोज कुमार मालवीय दो दिसंबर से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। 



जिससे विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा है। ऐसे में शिव प्रताप इंटर कॉलेज अमेठी के लिपिक विजय कुमार को वित्त व लेखा अधिकारी कार्यालय में अस्थाई रूप से संबद्ध किया गया है। वित्त व लेखा अधिकारी किशन गुप्ता ने बताया कि नए लिपिक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। (संवाद)