औचक निरीक्षण में बन्द मिले आधा दर्जन विद्यालय, लापरवाही पर दण्डित होंगे अध्यापक: बीएसए

 Primary ka master news


 पनवाड़ी (महोवा): शासन की मंशानुसार जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा ने दो सदस्यीय टीम के साथ परिषदीय शिक्षा व्यवस्था को परखने के लिए आज सोमवार को नाटकीय ढंग यानि बाइक से पनवाडी ब्लाक के सुदूरवर्ती डेढ़ दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षक किया। निरीक्षण दौरान आधा दर्जन विद्यालयों में ताला लटका मिला, शेष विद्यालय खुले तो मिले, पर दर्जन भर से अधिक शिक्षक गायब मिले। इससे बीएसए की भौहे तन गई और उन्होंने कड़े कदम उठाए जाने की बात कही है। बता दें कि परिषदीय शिक्षा व्यवस्था और गुणवत्ता तथा समय से स्कूल न पहुंचने की लगातार शिकायतें प्राप्त होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा ने नाटकीय कदम उठाया और सरकारी वाहन को छोड़कर दो पहिया वाहन बाइक में टीम के दो अन्य सदस्य सहित ग्रामीणों की तरह पनवाडी ब्लाक के गांवों में पहुंचे। आज सोमवार को सबसे पहले उन्होंने नकरा, आफतपुरा, शेरगढ़, तुर्रा, सलैया खालसा, सयोडी विद्यालय चेक किए। इसके बाद उन्होंनेबुडेरा, हैबतपुरा, गौनगुणा, सिलालपुरा, बराना, नगारा घाट के बाद किल्हौवा, गुगौरा, बुढौरा, नौगांव विद्यालय चेक किए है। इससे बेसिक शिक्षा से जुड़े लापरवाह अध्यापको में निरीक्षण की खबर से हड़कंप मच गया।



ये है निरीक्षण दौरान बन्द मिले विद्यालय

सोमवार को पनवाड़ी ब्लाक के स्कूलों का निरीक्षण करने के बादबीएसए राहुल मिश्रा ने दैनिक जागरण बुन्देलखण्ड संस्करण के महोबा ब्यूरो को दी जानकारी में बताया कि निरीक्षक दौरान बंद मिले विद्यालयों में उच्च प्राथमिक विद्यालय गुगौरा, कन्या प्राथमिक विद्यालय किल्हौवा, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय नकरा, प्राथमिक विद्यालय नकरा, कम्पोजिट विद्यालय हैवतपुरा, प्राथमिक विद्यालय बराना विकासखंड पनवाड़ी शामिल है।




ये है अनुपस्थित शिक्षक और विद्यालय

परिषदीय विद्यालयों ब्लाक पनवाड़ी का निरीक्षण करने के बाद बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय गुगौरा में नृपेंद्र कुमार दीक्षित स.अ. अर्चना सिंह स.अ. संतोष कुमार स.अ., विजय अहिरवार शि मि. अनुपस्थित पाए है। प्राथमिक विद्यालय नटरों में शिखा मिश्रा स.अ. प्राथमिक विद्यालय आफतपुरा में माया सेन स.अ.अनुपस्थित मिले है। प्राथमिक विद्यालय स्योढी में दिनेश नामदेव प्र.अ. अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय गौनगुणा में प्रीति सिह प्र.अ. भूपेंद्र सिंह स.अ. आदि दर्जन भर से अधिक अध्यापकों की लापरवाही पाई है, जो ड्यूटि के प्रति लापरवाह है।



लापरवाही पर दण्डित होंगे अध्यापक बीएसए

सोमवार को पनवाड़ी ब्लाक के औचक निरीक्षण में बड़े पैमाने पर परिषदीय शिक्षा में लापरवाही उजागर हुई है। इससे बीएसए बेहद खफा है और उन्होंने लापरवाह शिक्षाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की बात कही है। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी लापरवाही नहीं देखी कि छह छह विद्यालयों में ताला लगा मिला तथा डेढ दर्जन अध्यापक गैर हाजिर मिले। कहा कि अब इसी तरह से निरीक्षण किए जाएंगे। सरकारी वाहन से नहीं प्राइवेट वाहनों में बाइक को प्राथमिकता दी है।