27 December 2024

ठण्ड से बचने को टोपी पहन कर स्कूल गए छात्र को शिक्षक ने पीटा, मुकदमा

 टोपी पहन कर स्कूल गए छात्र को शिक्षक ने पीटा, मुकदमा

वाराणसी 

चितबड़ागांव। ठंड से बचने के लिए एक स्कूली बच्चे को टोपी पहनकर स्कूल आने पर शिक्षक ने पीट दिया। घर गए बच्चे ने पिता से आपबीती बताई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।


नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 जयप्रकाश नगर निवासी अनिल कुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पुत्र श्लोक कुमार गुप्ता कस्बा स्थित नवभारत चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। बीते 20 दिसंबर को श्लोक टोपी पहन कर स्कूल गया था। इसको लेकर अध्यापक जितेंद्र कुमार राय ने मेरे पुत्र को पीट दिया। 21 दिसंबर को मैंने इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की। थाना प्रभारी प्रशांत चौधरी ने बताया कि अनिल कुमार गुप्ता की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, नवभारत चिल्ड्रेन स्कूल के प्रबंधक दीनबंधु ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही आरोपी शिक्षक को विद्यालय से निकल दिया गया है।