तदर्थ प्रधानाचार्यों के वेतन भुगतान की मांग

 

पडरौना। माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कोषाधिकारी व वित्त एवं लेखा अधिकारी से मिला। जिलाध्यक्ष व प्रांतीय मंत्री ज्योतिष कुमार पांडेय ने तदर्थ प्रधानाचार्यों के वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की।

वित्त एवं लेखा अधिकारी ने कहा कि चयन बोर्ड भंग है। नई नियमावली के बाद ही उनका भुगतान हो सकेगा। प्रतिनिधि मंडल इस बात पर अड़ा रहा कि जब तक नया अधिनियम नहीं बन जाता है, तब तक पुराने अधिनियम के तहत वेतन भुगतान जारी रखा जाए। प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षक व कर्मचारियों की अवशेष वेतन के भुगतान के संबंध में अवशेष वेतन का भुगतान करने, सेवानिवृत्त माध्यमिक शिक्षकों को मिलने वाली एक वेतन वृद्धि की पत्रावली का शीघ्र निस्तारण कराने की मांग की। इस दौरान प्रांतीय सदस्य जनार्दन प्रसाद मिश्र, प्रधानाचार्य पंकज श्रीवास्तव, जिला मंत्री अशोक कुमार चौरसिया, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र मणि त्रिपाठी, सेवानिवृत शिक्षक कृपा शंकर पांडेय आदि मौजूद रहे।