लखनऊ। प्रदेश में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों (आश्रम पद्धति) में एक तिहाई से ज्यादा पद खाली हैं। प्रवक्ता के 431 और सहायक अध्यापक के 409 पद रिक्त चल रहे हैं। वहीं, पत्रवाहक या माली के सभी 194 पद खाली हैं।
यूपी में वर्तमान में 109 आश्रम पद्धति विद्यालय हैं। विभागीय रिकॉर्ड के मुताबिक, प्रधानाचार्य के 3 और उप प्रधानाचार्य के 4 पद खाली हैं। लाइब्रेरियन के 97, वरिष्ठ सहायक के 58, कनिष्ठ सहायक के 149, छात्रवास सहायक के 61,
फार्मासिस्ट या नर्स के 37 पद खाली चल रहे हैं। वहीं, मेस हेल्पर के सभी 194 और चौकीदार सह स्वीपर के भी सभी 194 पद रिक्त हैं। अलबत्ता कंप्युटर ऑपरेटर और चतुर्थ श्रेणी (संविदा के आधार पर) के सभी पद भरे हुए हैं।
आश्रम पद्धति विद्यालयों में कुल 4753 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 1831 रिक्त हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इन पदों को शीघ्र भरे जाने की आवश्यकता है।