टीजीटी-पीजीटी व असि. प्रोफेसर की परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग
प्रयागराज। प्रतियोगी छात्रों ने शिक्षक भर्ती के मुद्दे पर बुधवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पर प्रदर्शन किया और आयोग के सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
युवा मंच के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग की कि पुराने विज्ञापन में टीजीटी-पीजीटी के रिक्त पड़े 25 हजार पदों को शामिल किया जाए और टीजीटी पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथि अधिकृत रूप से घोषित की जाए।
युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह के अनुसार सचिव ने कहा है कि परीक्षा नियंत्रक इसी कार्य में लगे हैं, जल्द ही परीक्षा तिथि अधिकृत तौर पर घोषित कर दी जाएगी।
25 हजार सीट वृद्धि के मसले पर सचिव ने आयोग की बैठक में विचार करने व शासन की सहमति पर निर्णय लेने की बात कही। प्रभाकर सिंह परिहार ने कहा कि एक भर्ती कराने में आयोग को तीन से चार वर्ष लग जाते हैं, जिससे छात्रों का मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न होता है। ऐसे में रिक्त पदों को वर्ष 2022 के विज्ञापन में जोड़कर आयोग को परीक्षा करानी चाहिए।
इस मौके पर विनय कुमार मौर्य, अमित पांडेय, जेबी पटेल, पूनम सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, सतेंद्र, मनोज, उदय सिंह, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।