पीसीएस प्री : पहली बार हर केंद्र पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट

 

पीसीएस प्री : पहली बार हर केंद्र पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट


 


प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से बदली व्यवस्था के तहत पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को होगी। प्रश्न पत्रों को डिजिटल लॉकर वाले बॉक्स में रखकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। इस बार हर केंद्र पर एक स्टैटिक और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जबकि इससे पूर्व तीन परीक्षा केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाती थी। हर परीक्षार्थियों की पहचान के लिए आइरिश स्कैनिंग (आंख की पुतली से जांच) होगी और यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चस्पा किए जाएंगे।



अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होते ही शेष प्रश्न पुस्तिका और उत्तर पत्रक एकत्रित कर गणना की जाएगी और इन्हें सुरक्षित तरीके से सील कर केंद्र व्यवस्थापक को सौंपा जाएगा। प्रयागराज के 51 केंद्रों में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 21504 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।