प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं दो महीने देरी से कराई जाएगी। बच्चों को बांटी गई किताब में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का समय अक्तूबर अंत लिखा है। लेकिन, बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी समय-सारिणी के अनुसार 23 से 28 दिसंबर तक परीक्षा कराई जाएगी।
शिक्षकों को 29 दिसंबर (रविवार) अवकाश के एक दिन में ही परीक्षाफल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षाफल की घोषणा और रिपोर्ट कार्ड का वितरण 30 दिसंबर को होगा। 31 दिसंबर से सर्दी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार, कक्षा एक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा मौखिक होगी जबकि कक्षा दो व तीन में 50 प्रतिशत मौखिक और 50 प्रतिशत लिखित परीक्षा कराई जाएगी। कक्षा चार व पांच में क्रमश: 70 प्रतिशत लिखित और 30 फीसदी मौखिक परीक्षा होगी जबकि छह से आठ तक लिखित परीक्षा होगी।
ये भी पढ़ें - विद्यालयों की दीवारें देंगी जल व पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा
ये भी पढ़ें - पूरब से पश्चिम तक शीतलहर की दस्तक, इन जिलों के लिए है शीतलहर की चेतावनी
ये भी पढ़ें - टीजीटी कला में आठ का चयन