शिक्षक संघर्ष समिति गोंडा ने किया डायट का घेराव

 


👉शिक्षक संघर्ष समिति गोंडा ने किया डायट का घेराव।


👉हर महीने डायट पर हो रहे प्रशिक्षणों को सम्बंधित शिक्षकों के बीआरसी पर ही प्रशिक्षण कराने की मांग, शिक्षकों को रोजाना 50-60 किलोमीटर सफर करके डायट जाना पड़ता है जिसके लिए कोई TA नहीं दिया जाता है।


👉डायट पर रोजाना हो रहे प्रशिक्षण से डीएलएड प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण पर भी पड़ रहा है असर।

@basicshiksha_up @dmgonda2 @UPGovt