अंबेडकरनगर। शिक्षक भर्ती में फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी करने के मामले में परिषदीय विद्यालय की दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बीते दिनों इन दोनों महिला टीचरों का फर्जीवाड़ा पकड़ा था। विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब यह कार्रवाई हुई है।
एसटीएफ लखनऊ की टीम ने शिक्षक भर्ती अनियमितता की बीते दिनों शुरू हुई प्रदेशस्तरीय जांच में पाया कि कुछ लोगों ने बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी हासिल कर ली है। इसमें प्रधानाध्यापिका के पद पर प्राथमिक विद्यालय गौरा में तैनात मांधाता व प्राथमिक विद्यालय बरौरा में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात सरोज लता का नाम सामने आया। एसटीएफ की जांच में पता चला कि दून इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़ का नाम यूजीसी की तरफ से पंजीकृत नहीं है। ऐसे में यह संस्थान किसी प्रकार की डिग्री को जारी नहीं कर सकता है, जबकि दोनों शिक्षिकाओं ने इसी विश्वविद्यालय की बीएड डिग्री लगाई थी।
जांच में कई और गड़बड़ी पाई गई थी। दोनों शिक्षिकाओं ने अपने जवाब में कहा कि उन्होंने कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया है। अब विभाग ने दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापिका मांधाता की विस्तृत जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी जहांगीरगंज संतोष पांडेय तो सरोजलता की जांच के लिए अकबरपुर की खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही दोनों शिक्षिकाओं को निलंबन अवधि के दौरान अपनी उपस्थिति ब्लॉक संसाधन केंद्र अकबरपुर में देने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें - BEO पर पैसे मांगने का आरोप
ये भी पढ़ें - Nipun School Nomination Data Final: निपुण आकलन हेतु चयनित विद्यालयों की जनपदवार सूची, यहां से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें - Teacher diary: दिनांक 11 दिसम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
ये भी पढ़ें - लेखाधिकारी कार्यालय में लिपिक संबद्ध