नदी किनारे पड़ा मिला शिक्षक का लहूलुहान शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 

बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में युवक का शव शुक्रवार रात गांव पनवड़िया बरगमा मार्ग और किच्छा नदी के समीप शव पड़ा मिला। युवक की पहचान सूरजपाल पुत्र बनवारी लाल, गांव केशवपुर गुलड़िया थाना शीशगढ़ के तौर पर हुई। उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। 








शेरगढ़ पुलिस को ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली थी कि पनवड़िया बरगमा मार्ग स्थित किच्छा नदी के किनारे युवक का शव पड़ा है। सूचना पर घटनास्थल का एसपी देहात उत्तरी मुकेश कुमार मिश्रा, सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने मौका मुआयना किया। युवक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। 



परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 


परिजनों ने बताया कि सूरजपाल के चेहरे पर धारदार हथियार जैसे चाकू या तलवार आदि से कटने के निशान थे। पुलिस को मौके पर बाइक, मोबाइल फोन व रुपये कुछ नहीं मिला। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन किसी के साथ दुश्मनी होने से भी इन्कार किया। फिलहाल, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।





परिजनों ने बताया कि सूरजपाल मानपुर के गांव स्थित एक इंटर कॉलेज में निजी अध्यापक थे। सूरजपाल ने बीएससी और बीएड कर लिया था। वह घर से बृहस्पतिवार सुबह को बाइक से उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए निकले थे। शुक्रवार रात उनकी मौत की सूचना मिली।