भारत को प्रयोगशाला बताने पर गेट्स की निंदा



वाशिंगटन। माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स के भारत को एक तरह की प्रयोगशाला बताने वाले बयान पर लोगों का गुस्सा फूटा है। रीड हॉफमैन के साथ हुए एक पॉडकास्ट में गेट्स ने भारत को प्रयोगशाला बताते हुए कहा कि वहां हम नए-नए परीक्षण कर सकते हैं। इसके बाद लोगों ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि वह भारत को कम आंक रहे हैं।


सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, गेट्स के लिए भारत एक प्रयोगशाला है, और हम भारतीय उनके लिए गिनी पिग्स हैं। मैं नहीं जानता हम कब जागेंगे।