नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की नौवीं से 12वीं तक की किताबें सस्ती होंगी। एनसीईआरटी ने सोमवार को अगले शैक्षणिक वर्ष से कीमतों में 20 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है।
वहीं कक्षा 1-8 की पाठ्यपुस्तकें 65 रुपये प्रति कॉपी पर खुदरा बिक्री जारी रहेंगी। एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा कि पहली बार कि पाठ्यपुस्तकों की कीमत में कमी की गई है। सकलानी एनसीईआरटी मुख्यालय में ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए भूमि पूजन के दौरान बोल रहे थे।
ये भी पढ़ें - सीएम योगी ने इस विभाग को दिया नए साल का तोहफा, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का शासनादेश जारी
ये भी पढ़ें - यूपी में ठंड से छूटने लगी कंपकंपी, 24 घंटे को लेकर अलर्ट
ये भी पढ़ें - ऐसा प्राथमिक स्कूल जहां दस बजे के बाद पहुंचते हैं शिक्षक