मौसम अपडेटः बादलों की आवाजाही संग हल्की बूंदाबांदी के आसार, बढ़ जाएगी सर्दी और ठिठुरन; जानें अपने जिले का हाल


उत्तर प्रदेश में मौसम का बड़ा अपडेट आया है। पश्चिमी हिस्से में रविवार देर रात से सोमवार के बीच बादलों की आवाजाही संग हल्की बूंदाबांदी के आसार है। रविवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादलों की आवाजाही रही।




मौसम विभाग का बड़ा अपडेट आया है। बादलों की आवाजाही संग बारिश के आसार हैं। इससे सर्दी और ठिठुरन बढ़ जाएगी। आगे पढ़ें और जानें अपने जिले का हाल मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पश्चिमी यूपी के आगरा, मैनपुरी आदि में और मंगलवार को बुंदेलखंड के इलाके में हल्की बूंदाबांदी के संकेत है। वहीं सोमवार के बाद प्रदेश में पुरवाई के असर से तात्कालिक तौर पर रात के पारे में उछाल देखने को मिलेगा।


पूरब से पश्चिम तक कड़ाके की सर्दी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबादी के बाद, नए पश्चिमी विक्षोम के असर से क्रिसमस के बाद 26 से 28 दिसंबर के बीच कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। इसके बाद पुरवाई थमेगी और तापमान में गिरावट से पूरब से पश्चिम तक कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।