नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड को निशुल्क अपडेट करने की समय सीमा बढ़ा दी है। पहले अंतिम तारीख 14 दिसंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दिया गया है।
आधार कार्ड में फोटो, पता, लिंग, नाम, जन्मतिथि आदि में बदलाव करवाया जा सकता है। इसके अलावा आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल भी बदलवा सकते हैं। इसके लिए नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा। ऑफलाइन आधार अपडेट कराने पर 50 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा। फिलहाल यह निशुल्क सेवा myAadhaar पोर्टल पर ही उपलब्ध है, जहां से आप अपना आधार कार्ड आसानी से अपडेट कर सकते हैं।