शिक्षकों की मांग, ठंड के सीजन में बढ़े स्कूल का समय


झांसी। अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की रविवार को बैठक हुई। जिलाध्यक्ष अभिषेक उपाध्यक्ष ने ठंड के मद्देनजर विद्यालय का समय बढ़ाने की मांग की। कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पास संसाधनों का अभाव है। इसलिए विद्यालय का समय सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक किया जाए। इस दौरान अखिलेश मिश्रा, प्रदीप शर्मा, विजय आनंद सिंह, प्रवीण अग्रवाल, शिवराम खरे, संगीता राय मौजूद रहीं।