बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को पुन प्रशिक्षित किया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने यूआईडीएआई के क्षेत्रीय निदेशक को पांच दिसंबर को भेजे पत्र में सूचित किया है कि बीएसए को लगातार निर्देश भेजने के बावजूद आधार ऑपरेटर्स आधार नामांकन/अपडेशन में त्रुटियां कर रहे हैं। इसके चलते उन्हें ब्लैकलिस्ट/इन-एक्टिव/डिसोसिएट किया जाता है और ऑपरेटर्स की कमी बनी ही रहती है। आधार के कार्यों को सुचारू रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया है।
ये भी पढ़ें - शिक्षक का पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण एतद्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाने का आदेश।
ये भी पढ़ें - समस्त विद्यालयों मे दिनांक 09 और 10 दिसम्बर, 2024 को मेगा अपार दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में।
ये भी पढ़ें - फिट इण्डिया सप्ताह 2024 (छठा संस्करण) के आयोजन के संबंध में।