शिक्षक ने छठवीं के छात्र की कनपटी के बाल उखाड़े





शक्तिनगर (सोनभद्र)। सीमा से सटे मप्र के सिंगरौली में जवाहर नवोदय विद्यालय (पचौर) के शिक्षक सैय्यद गाजी ने कक्षा छठवीं के छात्र को बर्बर सजा दी। पाठ का नाम न बताने से नाराज शिक्षक ने छात्र की कनपटी के बाल उखाड़ दिए। यह घटना बुधवार को तब सामने आई जब छात्र की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। मामले में डीएम ने शिक्षक को निलंबित कर जांच के निर्देश दिए हैं