06 December 2024

शिक्षक ने छठवीं के छात्र की कनपटी के बाल उखाड़े





शक्तिनगर (सोनभद्र)। सीमा से सटे मप्र के सिंगरौली में जवाहर नवोदय विद्यालय (पचौर) के शिक्षक सैय्यद गाजी ने कक्षा छठवीं के छात्र को बर्बर सजा दी। पाठ का नाम न बताने से नाराज शिक्षक ने छात्र की कनपटी के बाल उखाड़ दिए। यह घटना बुधवार को तब सामने आई जब छात्र की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। मामले में डीएम ने शिक्षक को निलंबित कर जांच के निर्देश दिए हैं