मऊरानीपुर (झांसी)। लहचुरा थाना क्षेत्र के गांव धमना पायक में बृहस्पतिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रबंध समिति के गठन को लेकर हुए विवाद में प्रधान कृपेंद्र पटेल ने प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार को जूतों से पीट दिया।
पुलिस ने प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे प्रबंध समिति के गठन को लेकर अभिभावकों की बैठक होनी थी। इसकी सूचना दो दिन पहले ग्राम प्रधान कृपेंद्र पटेल को मोबाइल दी गई थी।