स्कूल जा रहे कक्षा एक के छात्र पर कुत्तों ने किया हमला


कैसरा : स्कूल जा रहे कक्षा एक के छात्र पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। शोरशराबा होने पर पहुंचे लोगों ने बमुश्किल बच्चे को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। घायल बच्चे को एक निजी चिकित्सक के यहां पर भर्ती कराया गया।


घटना थाना क्षेत्र के गांव कैसरा की है। गांव के रहने वाले जानी छह वर्षीय पुत्र नीतीश गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र है। सोमवार की सुबह वह घर से



विद्यालय के लिए जा रहा था। विद्यालय जाते वक्त रास्ते में झुंड में बैठे कुत्ते अचानक उग्र हो गए व उन्होंने बच्चे पर हमला कर दिया।

घबराया बच्चा चीखने लगा। इस पर आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।

बच्चे पर चौतरफा हमला कर रहे कुत्तों को किसी तरह वहां से भगाया। फिरा घायल को बाइक के जरिये उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। ग्रामीणों का आरोप है। कि स्कूल से कुछ कदमों की दूरी पर खुले में मीट की बिक्री होती है। हमला करने वाले कुत्ते अक्सर वहां ही बैठे दिखाई देते हैं।


मैं इन दिनों ट्रेनिंग पर आया हुआ हूं। लेकिन, इस संबंध में एडीओ पंचायत व ग्राम सेक्रेटरी को निर्देशित कर कुत्तों की धरपकड़ कराई जाएगी। जिससे भविष्य में कोई पुनरावृत्ति नाहो। विजय कुमार सक्सेना, खंड शिक्षा अधिकारी मंडी धनौरा