25 December 2024

शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

 

अमरोहा। हसनपुर क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल की शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम को शिकायतीपत्र दिया है। डीएम ने बीएसए को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। जिस पर बीएसए ने जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की है।


हसनपुर ब्लॉक की एक शिक्षिका ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर चार साल से मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगा डीएम से शिकायत की है। शिक्षिका के मुताबिक, विद्यालय में अक्सर बाहरी लोगों आते जाते हैं। प्राधानाध्यापक जबरन बाहरी लोगों


से उनका परिचय कराते हैं। विद्यालय समय में वीडियो कॉल से भी अनजान लोगों को दिखाते हैं। वह उनके साथ अभद्रता भी करते है। शिक्षिका के अनुसार प्रधानाध्यापक उन्हें अकेले मिलने के लिए दबाव भी बनाते हैं।


विरोध करने प्रधानाध्यापक एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी देते हैं। शिक्षिका ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के आधार पर डीएम ने मामले की जांच बीएसए को सौंप दी। डीएम के आदेश पर बीएसए ने दो सदस्यीय टीम गठित की है। बीएसए डॉ. मोनिका ने बताया कि मामले में कमेटी को जल्द जांच कर रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए हैं