माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे रहे तदर्थ शिक्षक

 


लखनऊ। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों से हटाए गए तदर्थ शिक्षक अपनी बहाली व वेतन जारी करने के लिए शुक्रवार को भी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे रहे। शिक्षकों ने इस मामले में जल्द सकारात्मक निर्णय न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।



18 दिसंबर से धरने पर बैठे तदर्थ शिक्षकों ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर


शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही शुक्रवार का याचना कार्यक्रम स्थगित कर दिया। माध्यमिक शिक्षक संघर्ष समिति के प्रांतीय संयोजक राजमणि सिंह ने कहा कि लगातार याचना कार्यक्रम निदेशालय पर चल रहा है।


उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक याचना कार्यक्रम चलता रहेगा। धरने में समिति के प्रदेशीय महामंत्री प्रभात कुमार त्रिपाठी, सुशील शुक्ला, रणधीर सिंह, सूर्यबली यादव, अंजनी बाजपेई, राकेश पांडेय, रंजना सिंह, सुशील शुक्ला आदि उपस्थित थे