23 December 2024

बोर्ड परीक्षा के कारण स्कूलों का अधिग्रहण समाप्त किया



प्रयागराज,। बोर्ड परीक्षा के दौरान स्कूलों का अधिग्रहण करने के मामले में जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद मेले के लिए अधिग्रहित जिले के 48 सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में से 27 का अधिग्रहण समाप्त कर दिया गया है। मेले में फोर्स रखने के लिए जिला प्रशासन ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत महिला ग्राम इंटर कॉलेज सूबेदारगंज के आठ कमरों व संसाधनों का एक नवंबर 24 से दो मार्च 25 तक जबरन अधिग्रहण कर लिया था।



इस पर कॉलेज की प्रबंध समिति ने हाईकोर्ट में याचिका की थी। कई स्कूल बोर्ड परीक्षा के केंद्र हैं। इस पर कोर्ट ने छह दिसंबर के अपने आदेश में अपर मुख्य गृह सचिव व माध्यमिक शिक्षा

सचिव से व्यक्तिगत हलफनामा तलब कर पूछा था कि कॉलेजों के अधिग्रहण के बाद 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कैसे कराएंगे। इसके बाद अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) मदन कुमार की ओर से 13 दिसंबर को 27 स्कूलों को अधिग्रहण मुक्त करने का आदेश जारी किया है


इनका अधिग्रहण समाप्त

अग्रसेन इंटर कॉलेज लूकरगंज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, क्रास्थवेट इंटर कॉलेज, लाल मनमोहन दास इंटर कॉलेज झूसी, सीएवी इंटर कॉलेज, रानी रेवती देवी, ज्वाला देवी सिविल लाइंस, डीएवी इंटर कॉलेज, भारत स्काउट एवं गाइड, गांधी इंटर कॉलेज पटेल नगर झूसी आदि का अधिग्रहण समाप्त हुआ है।