फखरपुर (वहराइच) उच्च प्राथमिक विद्यालय हैबतपुर की प्रधानाध्यापक के छात्र की पिटाई के मामले में बुधवार को बीएसए आशीष कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार स्कूल पहुंचे। विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के बयान दर्ज किए।
गंगापुर निवासी नानबाबू का पुत्र आयुष उच्च प्राथमिक विद्यालय हैबतपुर में कक्षा आठ का छात्र है। सोमवार को छात्र की मां अंजनी देवी ने विद्यालय की प्रधानाध्यापक पर पिटाई का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा आयुष शनिवार को स्कूल पढ़ने गया था। विद्यालय में ही दूसरे बच्चों से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद प्रधानाध्यापिका जाकिया अंजुम ने छात्र की पिटाई की और उसे धकेल दिया, जिससे छात्र नीचे गिर गया। उसका दाहिना हाथ टूट गया।
बीईओ राकेश कुमार ने बताया कि जांच की गई है। छात्र, शिक्षक व प्रधान प्रतिनिधि के बयान दर्ज किए गए हैं। बीएसए ने बताया कि कार्रवाई की जाएगी।