नई दिल्ली, दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह एक बार फिर दिल्ली के चार स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी मिली। फरीदाबाद और नोएडा में भी एक-एक स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले। हालांकि, जांच में किसी भी स्कूल से कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
स्कूल प्रशासन ने एहतियातन बच्चों को घर भेज दिया और कुछ स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की गईं। इस मामले में संबंधित थानों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस माह में छठी बार स्कूलों को ईमेल से धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, द्वारका सेक्टर तीन स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सेेे सबसे पहले पुलिस को सूचना मिली। स्कूल की प्रिसिंपल ने बताया कि ईमेल करने वाले ने बम विस्फोट की धमकी देने के साथ 50 हजार डॉलर की भी मांग की है।
बम निरोधक दस्तों ने जांच की पश्चिम विहार स्थित विशाल भारती पब्लिक स्कूल, रोहिणी स्थित डीपीएस स्कूल और जाफरपुर कलां स्थित एक अन्य स्कूल ने धमकी मिलने की सूचना दी। सभी स्कूलों में बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और पुलिस को दो घंटे की जांच के बाद कुछ संदिग्ध नहीं मिला।