मानव सम्पदा पोर्टल अपडेट : समस्त प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगण ध्यान दें

 

समस्त प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगण ध्यान दें- 

21 नवम्बर 2024 से 20 दिसम्बर 2024 तक के समस्त अवकाश आज ही निस्तारित कर ले या निस्तारित कराना सुनिश्चित कर लेवे। कल प्रातः10 बजे से पे रोल माड्यूल काम करेगा। तथा नए माड्यूल जोड़े जाने का काम भी चल रहा है। अतः कल मानव सम्पदा पर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण सम्भव है कि साइट प्रापर तरीके से काम न करे। यदि अवकाश निस्तारित किए बिना पे रोल लाक हो जाएगा तो वेतन उस अवधि का डिडक्ट हो जाएगा। समस्त पे रोल कल ही लाक कर लें। जिससे भूलने का भय ना रहे।