स्कूलों में बच्चों की लगेगी ऑनलाइन हाजिरी


गोरखपुर। जिले के सभी प्राइमरी स्कूलों व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की उपस्थिति 15 फरवरी से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। साथ ही मिड डे मील खाने वाले विद्यार्थियों का संपूर्ण ब्योरा भी ऑनलाइन ही भेजना होगा। शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा के निर्देश के बाद यह व्यवस्था लागू हो रही है। शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी से अभी बाहर रखा गया है।






जिले के 2400 से अधिक प्राथमिक और कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में दो लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। इन विद्यालयों में 15 फरवरी से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होनी है। शैक्षिक सत्र में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह आठ से सुबह नौ बजे और एक अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे से सुबह 10 बजे के बीच प्रधानाचार्यों को अनिवार्य रूप से ब्योरा भेजना होगा। इसी तरह मिड डे मील का ऑनलाइन ब्योरा शैक्षिक सत्र में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक दोपहर 12 बजे तक देना होगा। वहीं एक अक्तूबर से 31 मार्च तक यह ब्योरा दोपहर 1:30 बजे तक देना होगा।






शिक्षकों को नहीं मिला है प्रशिक्षण




विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति और मिड डे मील को ब्योरा ऑनलाइन देने के आदेश का शिक्षक संगठनों ने विरोध किया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्याक्ष ज्ञानेंद्र ओझा ने कहा कि विद्यालय को टैबलेट तो दे दिए गए हैं, लेकिन ये किससे चलेगा और कैसे चलेगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। स्कूलों को टैबलेट तो मिल गए हैं, लेकिन, न ही सिम मिला है और न ही किसी तरह का प्रशिक्षण। विद्यार्थियों की उपस्थिति कैसे दर्ज होगी इसकी जानकारी शिक्षकों को नहीं है।