26 December 2024

पीसीएस प्री की उत्तरकुंजी जारी


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रविवार को आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी तीसरे दिन बुधवार को जारी कर दी। परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रकार के सामान्य अध्ययन प्रथम व सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र से संबंधित प्रश्नपत्रों को स्कैन कर प्रश्न एवं उनके उत्तर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जो 30 दिसंबर तक उपलब्ध रहेंगे।




प्रश्नपत्रों के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को हाईलाइट व अंडरलाइन (आयताकार खाने में) कर दिया गया है। यदि प्रश्न एवं उत्तरों के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित प्रारूप पर डाक से या आयोग के काउंटर पर स्वयं उपस्थित होकर 31 दिसंबर की शाम पांच बजे तक किसी भी कार्यदिवस में उपलब्ध करा सकते हैं।