प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) कला-2016 के तहत आठ पदों का चयन परिणाम बुधवार देर रात जारी कर दिया। इसी के साथ आठ साल से अधूरी पड़ी यह भर्ती पूरी हो गई। 464 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2016 में विज्ञापन आया था।
लिखित परीक्षा में सफल होने के बावजूद 36 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने से रोक दिया गया था, क्योंकि उनके पास इंटरमीडिएट स्तर पर प्राविधिक कला का प्रमाणपत्र नहीं था। लेकिन, इनके पास बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (बीएफए) की डिग्री थी। जिसे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने नहीं माना।
अभ्यर्थी हाईकोर्ट गए तो उन्हें राहत मिल गई और कोर्ट ने बीएफए डिग्री वाले अभ्यर्थियों का भी इंटरव्यू कराने का आदेश दिया। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने नौ दिसंबर को 36 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया था। जिनमें से 26 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे। आयोग ने इंटरव्यू के बाद 48 घंटे में आठ पदों का चयन परिणाम जारी कर दिया
ये भी पढ़ें - कार्यालय आदेश चुनाव के सम्बन्ध में