अमेठी सिटी। परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाने के कार्य में तेजी नहीं आई है। अब तक केवल 4.87 प्रतिशत ही कार्य हो पाया है। ऐसे में शत-प्रतिशत बच्चों की आईडी बनाने के लिए सोमवार व मंगलवार को विशेष शिविर आयोजित करने की तैयारी है।
सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का शैक्षणिक ब्योरा अब अपार आईडी से महज एक क्लिक में मिल सकेगा। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाई जा रही है। वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत यह कार्य किया जा रहा है। लेकिन अब तक जिले में संचालित 2621 स्कूलों में पंजीकृत 300233 बच्चों में सिर्फ 14611 की ही अपार आईडी (ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) बन सकी है।
ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग अब आज व कल सभी स्कूलों में विशेष मेगा अपार दिवस मनाने जा रहा है। कार्यक्रम सफल हो इसके लिए सभी बीईओ को पत्र
जारी कर जिम्मेदारी दी गई है। शिविर में शत प्रतिशत बच्चों की आईडी बनाई जाएगी।
आधार कार्ड अनिवार्य
अपार आईडी के लिए विद्यार्थी के पास आधार कार्ड अवश्य होना चाहिए। साथ ही यू डाइस प्लस पर विद्यार्थी का डाटा स्कूल द्वारा सत्यापित होना चाहिए। यू डाइस पोर्टल पर माता-पिता, अभिभावक का सही मोबाइल नंबर उपलब्ध होना चाहिए। जिन विद्यार्थियों का आधार कार्ड नहीं है, उन्हें अविलंब आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए। इसके बिना अपार आइडी जनरेट नहीं होगी।
सभी स्कूलों के विद्यार्थी होंगे पंजीकृत
बीएसए संजय कुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षा निदेशालय की ओर से विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाई जा रही है। स्कूलों में दो दिवसीय शिविर आयोजित करने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों संग बीईओ को दिया गया है। इसके में लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।