प्रधान शिक्षिका की पिटाई से छात्र का हाथ टूटने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस


फखरपुर (बहराइच)। उच्च प्राथमिक विद्यालय हैबतपुर की प्रधान शिक्षिका पर एक छात्र की मां ने पिटाई का आरोप लगाया है। पिटाई व फर्श पर धक्का देकर गिराने से छात्र का हाथ टूट गया। परिजनों ने शिक्षिका के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।



उच्च प्राथमिक विद्यालय हैबतपुर में गंगापुर गांव निवासी नान बाबू का पुत्र आयुष कक्षा आठ का छात्र है। शनिवार को स्कूल गया तो विद्यालय के कुछ बच्चों से कहासुनी हो गई। सोमवार को छात्र की मां अंजनी देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि प्रधान शिक्षिका ने उसके पुत्र को पीटा। इसके बाद धकेल दिया जिससे दाहिना हाथ टूट गया। उसने शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया है। थानाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कराई जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर राकेश कुमार ने बताया हमें कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।