बिधूना। भांजी की गोद भराई में शामिल होने परिवार समेत गए शिक्षक के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने चांदी के जेवर के साथ नकदी पार कर दी। सोमवार तड़के घर लौटे पीड़ित ने ताला टूटा देखा तब चोरी का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।
कस्बा के बेला रोड स्थित एक मकान में कानपुर देहात के रूरा निवासी प्रदीप कुमार यादव परिवार सहित रहते हैं। प्रदीप ब्राइट माइंड स्कूल में शिक्षक हैं। प्रदीप ने बताया कि भांजी की गोदभराई में पत्नी ज्योति व बच्चों के साथ घर में ताला डालकर गए थे। सुबह घर लौटने पर वारदात को चता चला। कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि जांच पड़ताल की गई है। जल्द खुलासा किया जाएगा।