08 December 2024

तापमान गिरा, आज और कल बारिश के आसार, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी


लखनऊ: प्रदेश के कई जिलों में पछुआ हवाओं ने लोगों को सर्दी का अहसास कराने के साथ ही रात में ठिठुरन बढ़ा दी है। तीन दिनों से तेज हवाओं के कारण तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच, मौसम विभाग ने एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर- पश्चिमी भारत की ओर बढ़ने की संभावना जताई है। आठ और नौ दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार है। इस दौरान अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिक डा. अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 10 दिसंबर की सुबह तक पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस की तेज गिरावट




दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही पूर्वांचल के कई इलाकों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है।

इन जिलों में घना कोहरा : चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे की चेतावनी है।