शिक्षा मंत्री के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए शिक्षक



लखनऊ, । पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय में धरना दे रहे शिक्षक बुधवार को अचानक नारेबाजी करते हुए विधान भवन की ओर चल दिये। आनन फानन पुलिस हरकत में आयी। पुलिस ने जीपीओ चौराहे के पास शिक्षकों को रोक लिया। दोनों के बीच कहासुनी हुई। इससे नाराज संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं नेता शिक्षक दल एमएलसी ध्रूव त्रिपाठी समेत अन्य शिक्षक चौराहे पर बैठे गए। शिक्षकों के उग्र तेवर देख शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने सुरेश कुमार त्रिपाठी से फोन पर बात लंबित मांगों के निस्तारण का भरोसा दिलाया। शिक्षामंत्री के निर्देश पर शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने जीपीओ पर पहुंचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन शिक्षकों से लिया। सुरेश त्रिपाठी ने चेतावनी दी कि यदि एक माह के अन्दर मांगों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो शिक्षक जेल भरो आन्दोलन करेंगे।



शिक्षकों ने चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21, 18, 12 व पुरानी पेंशन की बहाली और विनियमितीकरण समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर धरना दिया।