युवा शिक्षक की मंगेतर ने भरी सफलता की एक और उड़ान

 बलिया के युवा शिक्षक की मंगेतर ने भरी सफलता की एक और उड़ान



बलिया : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सोमवार की रात बीपीएससी टीआरई 3.0 के माध्यमिक वर्ग (वर्ग 9-10, टीजीटी) का परिणाम घोषित कर दिया। आयोग ने 15 विषयों के लिए यह रिजल्ट जारी किया है, जो बलिया के युवा शिक्षक पंकज कुमार सिंह के लिए खुशी लेकर आया है। इस परीक्षा में पंकज की होने वाली पत्नी (मंगेतर) अमिता सिंह का चयन हुआ है। अमिता पहले से 6-8 में कार्यरत है। इससे पहले वह 1-5 में कार्यरत थी, लेकिन इस बार उनका चयन 9वीं-10वीं के लिए हुआ है। 








इस खुशनुमा खबर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, मंत्री डॉ राजेश पाण्डेय, शशि कान्त ओझा, संतोष सिंह, अरुण पाण्डेय, सत्यजीत सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, पंकज सिंह, जन अधिकार मंच के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, अजीत पाण्डेय, समरबहादुर सिंह, सुनील सिंह, शशिकांत रश्मि व किरन, प्राध्यापक दिनेश पाण्डेय, संजय तिवारी, गोल्डमेडलीस्ट चन्द जी ने पंकज को बधाई दिया है।





संयुक्त लीगल टीम ने दी  बधाई



दुष्यंत सिंह, प्रवीण पांडे, योगेंद्र बहादुर सिंह, राकेशधर उपाध्याय, संदीप सिंह, अविनाश सिंह, अनिल जायसवाल, विश्वनाथ पांडे, अभिषेक सिंह, रत्ना दूबे, जयशंकर तिवारी, सूरज ठाकुर, सौरभ गुप्ता, तौसीफ आलम, स्वेता, संजीव गुप्ता, नवीन यादव, नवीन सिंह, श्रीप्रकाश यादव, रमेश तिवारी, कौशल सिंह, राजीव नारायण पांडे, सौरभ गुप्ता, सूरज राय, मेराज अली, रवि रंजन सिंह, रत्न वर्मा, सतीश सिंह, नंदलाल वर्मा, सतीश मेहता, रामविलास यादव, अजित सिंह, पार्थश्व, राजशेखर सिंह व आलोक इत्यादि ने बधाई दी हैै।