गुरुद्वारों के बाहर ड्यूटी देंगे पूर्व डिप्टी सीएम बादल, साफ करेंगे बर्तन-जूते




अमृतसर। पंजाब में शिअद-भाजपा सरकार के दौरान

उप मुख्यमंत्री रहे सुखबीर सिंह बादल समेत अन्य पूर्व

मंत्रियों के खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब ने

सोमवार को धार्मिक सजा का एलान किया।
बेअदबी

समेत पंथक गलतियों के लिए दी सजा के अनुसार,

सुखबीर बादल व पूर्व मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा को

दो दिन तक गले में अकाल तख्त की तख्ती पहनकर

श्री दरबार साहिब के बाहर प्रवेश द्वार पर ड्यूटी देनी

होगी। वहीं, पूर्व मंत्रियों को तख्त श्री केसगढ़ साहिब, तख्त

श्री दमदमा साहिब, गुरुद्वारा मुक्तसर साहिब, गुरुद्वारा

फतेहगढ़ साहिब में एक-एक घंटा संगत के बर्तन व जूते

साफ करने होंगे।