सिगरेट न लाने से नाराज शिक्षक ने छात्र को पीटा



 


कानपुर देहात के डेरापुर के प्राथमिक विद्यालय खानपुर में तैनात एक शिक्षक पर शराब के नशे में बच्चों के साथ मारपीट करने और उन्हें कमरे में बंद करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद पीड़ित बच्चे के पिता ने पुलिस में तहरीर दी है, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है।





शराब के नशे में पिटा

पीड़ित बच्चे के पिता राजेश कुमार ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका बेटा देव कुमार, जो कक्षा 3 का छात्र है, 7 दिसंबर को स्कूल में शिक्षक जितेन्द्र दुबे द्वारा शारीरिक शोषण का शिकार हुआ। राजेश कुमार का कहना है कि शिक्षक जितेन्द्र दुबे शराब के नशे में बच्चों से सिगरेट लाने के लिए कहता था और जब उनके बेटे ने सिगरेट लाने से मना किया, तो शिक्षक ने उसे और अन्य बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया और शराब के नशे में उनकी मारपीट की।





आवाज बाहर न जाने के लिए पंखा चलाया

इसके अलावा, आरोपी शिक्षक ने बच्चों की आवाज को बाहर न जाने देने के लिए कमरे में पंखा चला दिया। बच्चों के साथ किए गए इस घिनौने व्यवहार में कई अन्य बच्चे भी शामिल थे। जिनमें कक्षा 3 की छात्राएं दीपशी, हनी, बानो, वैष्णवी, तुलसी, शैलेंद्र, कक्षा 4 की छात्रा अशिका, कक्षा 5 के छात्र नीलेश, मानव, मोहन, और अन्य छोटे बच्चे शामिल हैं। राजेश कुमार का कहना है कि शिक्षक जितेन्द्र दुबे बच्चों से रोजाना बेवजह मारपीट करते हैं, जिससे बच्चों के मन में डर और मानसिक दबाव उत्पन्न हो रहा है।


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मंगलपुर थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिक्षक जितेन्द्र दुबे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।