Lucknow, बीएसए ने बिना बताए ढाई साल से स्कूल से गायब चल रहे प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक राजेश कुमार चौधरी को बर्खास्त कर दिया है। राजेश गोसाईंगंज के करहदू स्थित प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात था। नौ जुलाई 2022 से कभी स्कूल नहीं आया।
बीएसए कार्यालय की ओर से कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि यह शिक्षक लम्बे समय से स्कूल नहीं आ रहा था।
9 सितम्बर को सहायक शिक्षक राजेश कुमार चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 12 सितम्बर को बीएसए कार्यालय में आकर बयान देने के निर्देश दिए थे। इसके जवाब में शिक्षक ने पारिवारिक समस्याएं बताते हुए स्कूल आने में असमर्थता जताई।
राजेश की ओर से कहा गया कि जुलाई 2022 में खुद के निलंबन के लिए गोसाईंगंज बीईओ कार्यालय में प्रार्थन पत्र दिया था। इसके बाद बीएसए ने मंगलवार को जारी आदेश में इस शिक्षक की बेसिक शिक्षा विभाग से सेवा समाप्त कर दी।