बुलंदशहर, । बेसिक
स्कूलों में 400 प्रधानाध्यपकों की
पदोन्नति निरस्त होने के बाद भी वह
अपने मूल विद्यालयों में रिलीव नहीं
हुए हैं। शिक्षक नेता ने बीएसए पर
शिक्षकों को जानबूझकर रिलीव न करने
का आरोप लगाते हुए मामले की
शिकायत मुख्यमंत्री एवं कोर्ट के
उच्चाधिकारियों से की है।
शिक्षक नेता वेद प्रकाश गौतम ने
बताया कि शिक्षकों की पदोन्लति में
काफी विसंगति थी। कोर्ट ने सुनवाई
करते हुए पदोन्नति को निरस्त कर दिए
थे। उन्होंने बताया कि अभी तक शिक्षक
उसी पद पर कार्य किया जा रहा है।
वहीं, बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने
बताया कि कोर्ट आदेश मिल चुके हैं
और कार्रवाई की जा रही है।