बिना स्टेशन लीव लिए जनपद को छोड़ने की अनुमति नहीं,

  आदेश


समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी


जनपद भदोही।


आप समस्त को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने विकास खण्ड में स्थिति समस्त विद्यालयों में कार्यरत समस्त अध्यापको को सूचित करना सुनिश्चित करें कि यदि किसी भी अध्यापक / कर्मचारी को अन्यत्र जनपद से बाहर जाना हो तो बिना सक्षम अधिकारी से अवकाश / स्टेशन लीव लिये बिना जनपद से बाहर नहीं जायेगें। यदि कोई अध्यापक/कर्मचारी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना जनपद बाहर अथवा अन्यत्र भ्रमण अथवा अन्य किसी कार्य से जाता है तो उसके विरुद्ध नियमांनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही कर दी जायेगी।


समस्त अध्यापकों/कर्मचारियों को यह भी सूचित किया जाता है कि आप सभी अपना-अपना मोबाईल एक्टीवेट रखें जिससे विभागीय किसी भी सूचना के लिए किसी भी समय सम्पर्क स्थापित किया जा सके। उक्त का अनुपालन न करने की स्थिति में सम्बन्धित अध्यापक /कर्मचारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित का होगा।