बीईओ के गिरफ्तारी के मामले में न्यायिक जांच की मांग


बांसी। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन जनपदीय पदाधिकारियों की बैठक रविवार को प्राथमिक विद्यालय देवरिया में हुई। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी की गिरफ्तारी को नियम विरुद्ध होने का दावा किया गया।




आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ल ने कहा कि बीआरसी बांसी में 15 अक्तूबर को पुस्तक बेचने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी को रिहा कर न्यायिक जांच कराई जाय और नियम विरुद्ध की गई गिरफ्तारी पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि बीईओ की गिरफ्तारी के मामले में निष्पक्ष जांच नहीं होने पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष बांसी हरीश आर्या, मंत्री प्रदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष रामजीत मौर्य, अशोक अवस्थी, सदानंद दुबे आदि मौजूद रहे। संवाद