प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए नौ व 10 फरवरी को लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। पहली बार इसके लिए दूसरे जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। अब तक केवल प्रयागराज में ही यह परीक्षा आयोजित की जाती रही है।
इस भर्ती के लिए 31 अगस्त 2022 तक आवेदन लिए गए थे। पहले यह परीक्षा उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग कराता था और उच्चतर ने ही इसका विज्ञापन जारी किया था। लेकिन, नए आयोग में उच्च शिक्षा सेवा आयोग का विलय किए जाने के बाद यह भर्ती पूरी कराने की जिम्मेदारी अब उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के पास आ गई है। आयोग ने परीक्षा कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर केंद्रों की लिस्ट मांगी है।
ये भी पढ़ें - 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त परिषदीय शिक्षक/कर्मचारियों की संख्या के सम्बन्ध में
ये भी पढ़ें - शिक्षामित्र मानदेय माह नवम्बर, 2024 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
ये भी पढ़ें - अंशकालिक अनुदेशक मानदेय माह नवम्बर, 2024 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।