प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कैलेंडर के मुताबिक 21 जनवरी से पांच फरवरी तक प्रैक्टिकल होने हैं। उसके लिए परीक्षकों की तैनाती से पहले बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से शिक्षकों की अपडेट सूची ऑनलाइन 23 दिसंबर तक मांग ली है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि पोर्टल पर अपलोड कराई गई सूचनाओं के आधार पर यदि कोई अनर्ह या अयोग्य शिक्षक परीक्षक नियुक्त हो जाता है तो इसके लिए संबंधित प्रधानाचार्य उत्तरदायी मानें जाएंगे।