मोतीपुर/मिहींपुरवा (बहराइच)।
मोतीपुर क्षेत्र के नवयुग इंटर कॉलेज में मोबाइल जब्त करने से नाराज छात्र ने बृहस्पतिवार सुबह शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया। शिक्षक को सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मुख्य आरोपी सहित दो छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
डेमो तस्वीर |
मिहींपुरवा निवासी राजेंद्र वर्मा (54) नवयुग इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। सोमवार को गायघाट निवासी 11वीं का छात्र स्कूल में मोबाइल लेकर आया था। इसपर उन्होंने मोबाइल जब्त कर लिया और छुट्टी के बाद चेतावनी देकर उसे वापस भी कर दिया। इससे नाराज छात्र बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे चाकू लेकर कक्षा में पहुंचा और राजेंद्र के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर
दिया। शोर सुनकर अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और आरोपी व उसके साथी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मोतीपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षक के भतीजे की तहरीर पर छात्र के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। गोपिया निवासी आरोपी के साथी ने उसे चाकू दिया था। उसकी तलाश की जा रही है।
बहराइच में नवयुग इंटर कॉलेज के भीतर घटना
मामले दो अन्य छात्रों का भी नाम सामने आ रहा है। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। हमले में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - रामानंद कुशवाहा, एएसपी