ज्ञानपुर। परिषदीय विद्यालयों में तैनात रसोइयों को नए साल से पहले ड्रेस की सौगात मिली है। विद्यालयों में मध्याह्न भोजन पकाने वाली 2995 रसोइयों को साड़ी खरीदने के लिए 14 लाख 89 हजार की धनराशि जिले को उपलब्ध करा दी गई है। 500-500 रुपये की दर से रसोइयों को उनके खाते में पैसा भेज दिया गया है।
जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसके अलावा वित्तपोषित एवं राजकीय मिलाकर कुल 920 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाया जाता है। कक्षा एक से लेकर आठ तक पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर का भोजन बनाने के लिए 2995 महिला और पुरुष रसोइयां कार्यरत हैं। प्रति रसोइयां 500-500 की दर से जिले को 14 लाख 89 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई है। परिषदीय स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत मिड-डे-मील वितरण के लिए तैनात रसोइयों को सरकार की ओर से नए साल से पहले यह तोहफा दिया गया है। निर्धारित ड्रेस कोड के अंतर्गत साड़ी और शर्ट-पैंट खरीदने के लिए रसोइयों के खाते में पैसे भेजा जा रहा है। महिलाओं को जहां भूरे रंग की साड़ी पहननी होगी। वहीं पुरुषों को भूरे रंग की पैंट और बादामी रंग की शर्ट पहननी होगी। रसोइयों को नई ड्रेस खरीदने की धनराशि उनके खातों में भेज दी गई है। डीसी एमडीएम सौरभ सिंह ने बताया कि रसोइयों को दो ड्रेस खरीदने के लिए उनके खाते में 500-500 की दर से पैसा भेज दिया गया है।