शिक्षिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 संभल में पति से फोन पर कहासुनी होने के बाद पत्नी ने कमरे में साड़ी के फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। मृतका निजी स्कूलों में शिक्षिका थी। उसका पति वैज्ञानिक है। महिला अपने पीछे एक बेटे एक बेटी को छोड़ गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।



दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव

उक्त पूरी घटना संभल की तहसील चंदौसी के थाना बनियाठेर क्षेत्र के बहजोई रोड पर गांव आटा स्थित संजीवनी वाटिका की है। मृतक महिला का नाम निशा नायर (40 वर्षीय) पत्नी अजीत कुमार नायर है। पति अजीत कुमार की तैनाती देहरादून में है। रात को 12 बजे के लगभग पति से फोन पर कहासुनी किसी बात को लेकर हो गई। पत्नी ने फोन काटकर कमरे में जाकर साड़ी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग आ गए और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो शिक्षिका फांसी के फंदे पर लटक रही थी।


घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। फांसी के फंदे पर लटक रही विवाहिता को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए उसका शव भेज दिया गया। महिला ने 10 साल की बेटी आराध्या और 5 साल का बेटा अर्नब को छोड़ गयी है।


3 साल पहले बच्चों के साथ घर में हुई थी शिफ्ट

आपको बता दें कि निशा नायर के पति अपने पिता केके नायर एवं मां ओमना के साथ कोतवाली बहजोई क्षेत्र के इस्लामनगर रोड स्थित मकान में रहते थे। यह परिवार पिछले 20 साल से रह रहा है। लेकिन 3 साल पहले पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ घटनास्थल वाले मकान में शिफ्ट हुई थी।





सीओ संतोष कुमार ने बताया कि एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई करेंगे।