अपील ~
प्राथमिक का कोई भी शिक्षक अपने हेड या इंचार्ज के दबाव में आकर उच्च प्राथमिक की कक्षा न पढ़ाए। आपको class allott की गई हैं अगर जाँच होगी तो आपको allott की गई कक्षा का आँकलन होगा तब कोई परेशानी या मजबूरी नही सुनेगा। कोई भी दबाव बनाता है तो आप अपने BEO या BSA से लिखित में लीजिए तब उसका हल ढूँढेंगे हम।
नौकरी किसी की दबंगई से ख़तरे में न डालिये जो RTE act और UP Basic Education Service Rules के प्रावधान हैं उसके अनुसार कार्य कीजिए बस और अगर कोई परेशान करता है तो खुलकर बताइए।
जो कम्पॉज़िट विद्यालयों के हेड हैं जिन्हें जूनियर का सहायक गिना गया है वे थोड़ा इंतज़ार करें contempt की तारीख़ दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में है अगर कोई if & but हुआ तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। हो सकता है कुछ हेड बला टलने का सोच रहे होंगे तो ऐसा होने नही दिया जाएगा क्योंकि हमारे प्रमोशन के पदों की चोरी है ये।
एक रहोगे तो सेफ़ रहोगे ये केवल नौकरी और उसके नियमों के लिए है , नौकरी कीजिये नियमानुसार बाक़ी नियम तो हम बनवा ही रहे हैं कोर्ट से
#rana
आप rigid हो अपना कार्य अच्छे से करें दायित्व निभायें बस दबाव महसूस न करें सभी समस्या legally sort out की जाएँगी।
धन्यवाद
#rana
9927035996