स्कूल में गेट गिरा, दबकर मासूम की मौत





कुर्सी (बाराबंकी)। कुर्सी थाना क्षेत्र में एक निजी विद्यालय में लोहे का गेट गिरने से उसके नीचे दबकर चार साल के मासूम बच्चे रियान सिंह की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार कर दिया है। कुर्सी में शिवराम एकेडमी के नाम से एक स्कूल है। स्कूल में एक गेट लगा है। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की शाम गांव के ही रितिक सिंह का पुत्र रियान सिंह गेट के पास खेल रहा था। इस दौरान गेट उसके ऊपर गिर पड़ा।