थप्पड़ प्रकरण सरीखी घटना न हो, इसके लिए सरकार सिस्टम बनाए : सुप्रीम कोर्ट

मुजफ्फरनगर : थप्पड़ प्रकरण में

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में न हों, इसके लिए प्रदेश सरकार को सिस्टम बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीड़ित छात्र के अभिभावकों की भी काउंसिलिंग कराने को कहा है। इस मामले में अब तीन फरवरी 2025 को सुनवाई होगी।




शाहपुर की खंड शिक्षा अधिकारी किरण यादव गुरुवार को थप्पड़ प्रकरण संबंधित मामले के दस्तावेज के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं। इस मामले में प्रदेश सरकार की ओर से अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में न हों इसके लिए ठोस कार्ययोजना


बनाने की जरूरत है। अगली तिथि पर इसकी कार्ययोजना प्रस्तुत की जाए। बीईओ किरण यादव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में थप्पड़ प्रकरण में प्रदेश सरकार की ओर से जो रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें कुछ सुझाव दिए गए हैं। पीड़ित छात्र और अभिभावक से नियमित तौर पर बातचीत करने और काउंसिलिंग के निर्देश दिए हैं।


यह था मामला : मंसूरपुर थाना

क्षेत्र के गांव खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल की शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने एक छात्र को दूसरे छात्रों से थप्पड़ लगवाए थे। 25 अगस्त 2023 को थप्पड़ प्रकरण का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो मामले ने तूल पकड़ लिया था।