प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने 28 मार्च 2005 के पूर्व के विज्ञापनों के तहत चयनित व एक अप्रैल 2005 के बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने से संबंधित शासनादेश पर आपत्ति दर्ज कराई है। संगठन ने एडी माध्यमिक से मांग की है कि पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित आदेश जनपदवार और विद्यालयवार एकसाथ जारी किया जाए। ज्ञापन सहायक शिक्षा निदेशक (पेंशन एवं बीमा) अजय कुमार सिंह को दिया गया ।
ये भी पढ़ें - मुफ्त सुविधाएं कब तक दे सकते हैं, रोजगार क्यों नहीं देते: कोर्ट
ये भी पढ़ें - सीयूईटी यूजी और पीजी में बदलाव संभव : यूजीसी
ये भी पढ़ें - चयन से वंचित अभ्यर्थी की नियुक्ति का निर्देश, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, आयोग की गलती से नहीं हुआ चयन
ये भी पढ़ें - असर: राहत यूपी बोर्ड ने 30 और 40 किमी दूर बनाए परीक्षा केंद्र बदले